श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत को अखिल भारतीय संत समिति का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर संतों ने दी बधाई


हरिद्वार, 6 जनवरी। कालिका पीठाधीश्वर श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत को अखिल भारतीय संत समिति का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। गुजरात में हुई संगठन की बैठक में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी। श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत को अखिल भारतीय संत समिति का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर धर्मनगरी के संतोें ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत को बधाई देते हुए बाबा बलराम दास हठयोगी महाराज ने कहा कि भारतीय सनातन परंपराओं को मजबूत करने में कालिका पीठाधीश्वर श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत का हमेशा अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि संतों के सानिध्य में देश व धर्म का उत्थान संभव है।


श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ को अखिल भारतीय संत समिति का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने से सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी तथा संत समाज की समस्याओं के समाधान में भी तेजी आएगी। महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि देश विदेश में भारतीय सनातन संस्कृति व धर्म के प्रचार प्रसार में श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत का अतुलनीय योगदान रहा है। उनके अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभालने से संत समाज को मजबूती मिलेगी। चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानन्द महाराज ने कहा कि श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत संत समाज का गौरव हैं। संत समिति का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से उनके नेतृत्व में हिन्दुत्व व सनातन परंपराओं को और मजबूती मिलेगी। महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत को बधाई देते हुए कहा कि युवा संत ही देश की दशा व दिशा बदलने में सक्षम हैं। महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत युवा संतों के प्रेरणा स्रोत हैं। उनके नेतृत्व में युवा देश की एकता अखण्डता बनाए रखने में योगदान करेंगे।


बधाई देने वालों में महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी, स्वामी रामेश्वरानन्द सरस्वती, श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, श्रीमहंत साधनानंद, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, महंत शिवशंकर गिरी, स्वामी ललितानंद गिरी, स्वामी शिवानन्द, स्वामी प्रबोधानंद गिरी, महंत दुर्गादास, स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत रूपेंद्र प्रकाश, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, कोठारी महंत जसविन्दर सिंह, स्वामी राजेंद्रानंद, कोठारी महंत दामोदरदास, महंत निर्मलदास, महंत कमलदास, महंत सतनाम सिंह, महंत अमनदीप सिंह, महंत विनोद गिरी, महंत आलोक गिरी, स्वामी गंगादास उदासीन सहित कई संत महंतों ने श्रीमहंत सुरेंद्रनाथ अवधूत को अखिल भारतीय संत समिति का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए उनकी दीघार्यू की कामना की। 


----------------------------