भैरव जयंती पर पूजा अर्चना में भाग लेने पहुंची मेयर
हरिद्वार, 19 नवंबर। जूना अखाड़े में भैरव जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेयर अनिता शर्मा, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता डा.विशाल गर्ग, पंडित अधीर कौशिक, विक्रम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अखाड़े में स्थित भैरव मंदिर में पूजा अर्चना कर परिवारों के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सच्चे मन से पूजा आराधना करने वाले भक्तों का भैरो बाबा सदैव कल्याण करते हैं। महंत भास्कर पूरी ने कहा कि भैरव बाबा साक्षात भोलेनाथ के अवतार हैं।
नियमित रूप से विधि विधान पूर्वक भैरो बाबा की पूजा अर्चना करने वाले भक्त के परिवार में सदैव सुख समृद्धि का वास होता है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि भैरो बाबा कल्याणकारी देव हैं। सभी को सच्चे मन से उनकी आराधना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म व संस्कृति के उत्थान में जूना अखाड़े का विशेष योदान है। पूर्व मण्डी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि भगवान सदा शिव के अवतार भैरव बाबा आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार की कोतवाल के रूप में रक्षा करते चले आ रहे हैं। भैरव बाबा का आशीर्वाद उनके भक्तों पर सदैव बना रहता है। मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भैरव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर में भण्डारे का आयोजन कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।