हरिद्वार, 17 मई। कांग्रेस के युवा नेता शुभम त्यागी के नेतृत्व में पांच लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कृष्णा नगर स्थित मेयर कैम्प कार्यालय पर मेयर प्रतिनिधि व पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने हिमांशु सिरोही, गुरजोत सिंह, सुनील कुमार, दीपक बक्शी, आकाश धीमान को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर कांग्रेस में शामिल किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा ने कहा कि लोग बीजेपी की जन विरोधी नीतियों से परेशान हैं। बीजेपी ने जनता के साथ सदैव धोखा किया है। कोरोना महामारी में भी बीजेपी जनता को लूट रही है। गरीब मजदूर, श्रमिको के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया जा रहा है। लोग अब कांग्रेस में विश्वास रख रहे हैं। बीजेपी पूंजीपतियों की सरकार है। बीजेपी के विधायक स्वयं अपनी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे। प्रेम शर्मा ने कहा कि 2022 में होने वाले चुनाव में युवाओ की अहम भूमिका रहेगी। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से पार्टी की जीत के लिए कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि आने वालें दिनों में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस में शामिल होंगे। इस अवसर पर सतेंद्र वशिष्ठ, जेपी सिंह, दीपक उपाध्याय, अमित राजपूत, राजकुमार ठाकुर, सुनील माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
पांच युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता